आत्म-क्षमा पर विचार कर रहे ट्रंप : अमेरिकी मीडिया

By भाषा | Updated: January 8, 2021 18:20 IST2021-01-08T18:20:03+5:302021-01-08T18:20:03+5:30

Trump considering self-pardon: US media | आत्म-क्षमा पर विचार कर रहे ट्रंप : अमेरिकी मीडिया

आत्म-क्षमा पर विचार कर रहे ट्रंप : अमेरिकी मीडिया

वाशिंगटन, आठ जनवरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार छोड़ने से पहले अपने करीबी सहयोगियों के साथ स्वयं को माफी देने की संभावना पर चर्चा की है। ट्रंप को पद से हटाए जाने की तेज होती मांग के बीच अमेरिकी मीडिया ने ऐसी खबर दी है।

सीएनएन के अनुसार ऐसी कुछ बातचीत बातचीत हाल के हफ्तों में हुई और ट्रंप ने आत्म-क्षमा के कानूनी और राजनीतिक परिणामों को लेकर चर्चा की।

बुधवार को ट्रंप के हजारों समर्थक यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में घुस गए और संसद के संयुक्त सत्र को बाधित करने की कोशिश की। संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उस समय संसद के संयुक्त सत्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी। ट्रंप समर्थकों की पुलिस के साथ झडप भी हुयी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी।

इस घटना के बाद डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों ने समान रूप से ट्रंप के आचरण की आलोचना की।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बुधवार की घटना के बाद इस मुद्दे पर चर्चा हुयी है या नहीं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस संबंध में कानूनी राय भी मांगी है कि क्या उन्हें खुद क्षमा करने का अधिकार है और उन्हें इस संबंध में संभावित राजनीतिक परिणाम के बारे में सलाह दी गयी है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि ट्रंप ने ‘चुनाव दिवस’ के बाद से ही बातचीत में जिक्र किया है कि वह खुद को क्षमा करना चाहते हैं।

समाचार पत्र के अनुसार ‘चुनाव दिवस’ के दिन से कई बातचीत में ट्रंप ने अपने सलाहकारों से कहा है कि वह खुद को क्षमा देने पर विचार कर रहे हैं। ,

प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष नैंसी पेलोसी और सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी नेता चक शूमर दोनों, ने कहा कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कैबिनेट को अमेरिकी संविधान के 25 वें संशोधन का प्रयोग कर ट्रंप को सत्ता से हटा देना चाहिए।

ट्रंप ने अपने कई राजनीतिक सहयोगियों और मित्रों को माफी दी है। उन्होंने 2018 में एक ट्विटर पोस्ट में कहा था, ‘‘मुझे स्वयं को क्षमा करने का पूर्ण अधिकार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump considering self-pardon: US media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे