ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, मौत
By भाषा | Updated: August 5, 2021 14:52 IST2021-08-05T14:52:47+5:302021-08-05T14:52:47+5:30

ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, मौत
जींद, पांच अगस्त नरवाना के हरियल चौक पर बुधवार रात एक ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया था जिसे बाद में पकड़ लिया गया। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गांव बडनपुर निवासी सुखबीर (45), उसका साला बलिया निवासी मनोज (40), गांव दनौदा खुर्द निवासी प्रदीप (26) बीती देर रात बाइक पर सवार होकर नरवाना से गांव की तरफ लौट रहे थे। तभी हरियल चौक पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और रौंदता हुआ निकल गया।
थाना नरवाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। ट्रक को गढ़ी थाना इलाके में पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।