चाय की दुकान में घुसा ट्रक, छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 2, 2021 13:58 IST2021-11-02T13:58:06+5:302021-11-02T13:58:06+5:30

Truck rammed into tea shop, six people died | चाय की दुकान में घुसा ट्रक, छह लोगों की मौत

चाय की दुकान में घुसा ट्रक, छह लोगों की मौत

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), दो नवंबर गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक के चाय की दुकान में घुस जाने से उसकी चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अहिरौली गांव में सुबह चाय की एक दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक दुकान में जा घुसा। उसकी चपेट में आने से उमाशंकर यादव (50), गोलू यादव (15), वीरेंद्र राम (45), सत्येंद्र ठाकुर (28), चंद्रमोहन राय (45) तथा बिहारी कुशवाहा (35) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों तथा मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर यातायात रोक दिया।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पीड़ितों के परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck rammed into tea shop, six people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे