गोवंश से लदा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:17 IST2021-01-28T20:17:48+5:302021-01-28T20:17:48+5:30

गोवंश से लदा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
कौशांबी (उप्र), 28 जनवरी जिले की सैनी थाना पुलिस ने गोवंश से लदा एक ट्रक पकड़ा जिसमें 21 पशु थे । इनमें से सात गोवंश की मौत हो गई थी। पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाना क्षेत्र के केसरिया मोड़ के पास पुलिस ने गोवंश लदे ट्रक को कब्जे में लिया। पुलिस ने ट्रक चालक मोहम्मद असलम व मोहम्मद वारिस को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य तस्कर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक में 21 गोवंश लदे थे, जिनमें से सात पशुओं की मौत हो गई थी, तीन घायल थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।