बरेली में ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, दो की मौत

By भाषा | Updated: December 23, 2020 20:13 IST2020-12-23T20:13:40+5:302020-12-23T20:13:40+5:30

Truck collides with tractor trolley in Bareilly, two killed | बरेली में ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, दो की मौत

बरेली में ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, दो की मौत

बरेली (उप्र) 23 दिसंबर दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बुधवार को पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी,जिससे दो मजदूरों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

बरेली के नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि मरने वाले की पहचान शहर के बिथरी चैनपुर थाने के पास रहने वाले नंदलाल और बिथरी चैनपुर के ही आलमपुर गजरौला के रहने वाले घासीराम के रूप में की गयी है। ये दोनों ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे ।

उन्होंने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद शहर में किसी स्थान पर ईंट पहुंचाने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर नंदलाल एवं घासीराम समेत अन्य मजदूर वापस भट्ठे पर जा रहे थे कि इसी बीच दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवोदया गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी ।

उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से ट्रॉली पर बैठे मजदूर जमीन पर गिर गए और ट्रॉली के आगे बढ़ने के बाद नंद लाल (30) और घासीराम (32) को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों मजदूरों की मौत हो गई जबकि अन्य मजदूरों को हल्की चोट आई ।

मजदूरों ने ट्रक रोककर पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck collides with tractor trolley in Bareilly, two killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे