करनाल में ट्रक ने कंबाइन हार्वेस्टर को टक्कर मारी, तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 17, 2021 13:39 IST2021-10-17T13:39:51+5:302021-10-17T13:39:51+5:30

करनाल में ट्रक ने कंबाइन हार्वेस्टर को टक्कर मारी, तीन लोगों की मौत
चंडीगढ़, 17 अक्टूबर हरियाणा के करनाल जिले में ट्रक द्वारा खड़े हुए कंबाइन हार्वेस्टर (फसल की कटाई में इस्तेमाल होने वाला वाहन) को टक्कर मारने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
करनाल के सदर पुलिस थाने के एसएचओ तरसेम चंद ने बताया कि शनिवार रात सिरसी गांव में करनाल-कैथल राजमार्ग पर ट्रक ने कंबाइन हार्वेस्टर को टक्कर मार दी, जिसमें लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।