नोएडा में ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, एक की मौत और चार घायल
By भाषा | Updated: September 28, 2021 13:11 IST2021-09-28T13:11:44+5:302021-09-28T13:11:44+5:30

नोएडा में ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, एक की मौत और चार घायल
नोएडा, 28 सितंबर थाना फेस-2 क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत पेन बनाने वाली कंपनी लक्सर के सामने सैमसंग रोड पर एक ट्रक चालक विजय ने तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक आटो रिकशा में टक्कर मार दी। ऑटो में टक्कर मारने से संतुलन बिगड़ने पर वह दूसरी तरफ से आ रहे एक अन्य ट्रक से जा टकराया जिससे दूसरा ट्रक सड़क पर पलट गया।
उन्होंने बताया कि अनियंत्रित ट्रक लक्सर कंपनी के गेट को तोड़ता हुआ कंपनी में घुस गया। ऑटो में सवार जनपद हाथरस निवासी बाबू की मौके पर मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक रतन सिंह, हेमंत सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।