कोटा में ट्रक से टकरायी वैन, एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल
By भाषा | Updated: January 11, 2021 21:08 IST2021-01-11T21:08:18+5:302021-01-11T21:08:18+5:30

कोटा में ट्रक से टकरायी वैन, एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल
कोटा, 11 जनवरी राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर खडे ट्रक में वैन की टक्कर से मध्यप्रदेश के 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मध्यप्रदेश निवासी मुशर्रत के तौर पर हुई है। हादसे में मध्यप्रदेश निवासी अजहर एवं इलयास घायल हुए हैं।
मंडाना थाने के प्रभारी महेश करवाल ने बताया कि भानपुरा के सात लोग रविवार को अजमेर दरगाह शरीफ से वैन से घर लौट रहे थे, उसी बीच पदमपुरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के बाहर खड़े ट्रक से वाहन टकरा गया।
करवाल ने बताया कि मुशर्रत की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायलों का महाराव भीम सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया है और मुशर्रत का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को दे दिया गया।
पुलिस का कहना है कि संभवत: निम्न दृश्यता की वजह से यह टक्कर हुई और वाहन का ड्राइवर सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।