हाईटेंशन तार के करंट से ट्रक में आग लगी, दो मजदूर झुलसे

By भाषा | Updated: September 6, 2021 13:55 IST2021-09-06T13:55:33+5:302021-09-06T13:55:33+5:30

Truck caught fire due to high tension wire, two laborers scorched | हाईटेंशन तार के करंट से ट्रक में आग लगी, दो मजदूर झुलसे

हाईटेंशन तार के करंट से ट्रक में आग लगी, दो मजदूर झुलसे

कौशांबी (उप्र), छह सितंबर जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में सीमेंट उतारकर वापस जा रहे ट्रक में, हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार से छू जाने की वजह से आग लगने से दो मजदूर झुलस गए हैं जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार पांडे ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के समदा चौराहे के पास एक ट्रक सीमेंट उतारकर वापस चित्रकूट जा रहा था। तभी ट्रक सड़क के किनारे से जा रहे हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे ट्रक में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग से, ट्रक में सवार विजय और शंकर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck caught fire due to high tension wire, two laborers scorched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे