मेदिनीनगर, 21 जनवरी मेदिनीनगर ग्रामीण थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव के समीप बृहस्पतिवार शाम एक ट्रक में हाई वोल्टेज बिजली का करंट लगने से आग लग गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सात किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75 पर उस वक्त घटी, जब ट्रक सड़क पार करते समय हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल वाहनों को लगाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक एवं खलासी आग से बाल-बाल बच गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।