आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, सात लोगों की मौत और 34 घायल

By रामदीप मिश्रा | Published: April 21, 2019 07:55 AM2019-04-21T07:55:02+5:302019-04-21T08:38:37+5:30

मैनपुरी जिले के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। 

truck bus accident at agra lucknow expressway near mainpuri | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, सात लोगों की मौत और 34 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, सात लोगों की मौत और 34 घायल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें सात लोगों की जान चली गई है और 34 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।  

मिली जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी जिले के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। 

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल प्रभाव से नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। साथ ही साथ मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



इधर, हादसे के शिकार बस और ट्रक को एक्सप्रेसवे से हटवाया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो सका है कि हादसा कैसे हुआ है। 

Web Title: truck bus accident at agra lucknow expressway near mainpuri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे