ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर, सेना के जवान सहित तीन की मौत

By भाषा | Updated: April 4, 2021 16:39 IST2021-04-04T16:39:19+5:302021-04-04T16:39:19+5:30

Truck and pickup vehicle collision, three including army personnel killed | ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर, सेना के जवान सहित तीन की मौत

ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर, सेना के जवान सहित तीन की मौत

कटिहार (बिहार), चार अप्रैल जिले के पोठिया पुलिस चौकी के बखरी बहियार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप वाहन में आमने-सामने की टक्कर में पिकअप पर सवार सेना के एक जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

पोठिया पुलिस चौकी के अवर निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बेगूसराय जिला के मटिहानी इलाका निवासी सेना के जवान आदर्श कुमार (28), पिकअप वाहन चालक अब्दुल इमरान (50) और खलासी राकेश कुमार पंडित (22) के रूप में हुई है।

सेना के जवान आदर्श कुमार पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से अपना सामान उक्त पिकअप वाहन पर लादकर अपने घर बेगूसराय जिला के मटिहानी जा रहे थे तभी कुरसेला की ओर से आ रहा धान से लदे एक ट्रक से उनके वाहन की टक्कर हो गई।

दुर्घटना स्थल पहुंचे अवर निरीक्षक संजय सिंह ने तीनों मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना देने के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार मुख्यालय भेज दिया है।

हादसे के बाद से ट्रक का चालक और खलासी फरार है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck and pickup vehicle collision, three including army personnel killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे