हैदराबाद एनकाउंटर पर TRS के सांसद ने जताई हैरानी, कहा- चार लोगों को मारा गया है और लोग खुश हैं

By भाषा | Published: December 6, 2019 05:50 PM2019-12-06T17:50:18+5:302019-12-06T17:50:18+5:30

हैदराबाद एनकाउंटरः केशव राव ने कहा, ‘‘ हमने कभी नहीं सोचा था कि वे भागने की कोशिश करेंगे और यह (मुठभेड़) होगी।’’ पूछा गया कि क्या जानबूझकर मुठभेड़ की गई है तो उन्होंने कहा, ‘‘यह आपका विचार है।’’

TRS MP expresses surprise over encounter in Telangana | हैदराबाद एनकाउंटर पर TRS के सांसद ने जताई हैरानी, कहा- चार लोगों को मारा गया है और लोग खुश हैं

File Photo

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के संसदीय दल के नेता एवं राज्यसभा सदस्य के केशव राव ने कथित मुठभेड़ पर हैरानी जताते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें लगता था कि महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार एवं हत्या मामले में इंसाफ विशेष अदालत के जरिए होगा। विपक्षी भाजपा ने इस मामले पर तुरंत कोई टिप्पणी करने से परहेज किया है और कहा है कि प्रदेश पुलिस प्रमुख के आधिकारिक बयान के बाद वह कोई टिप्पणी करेगी। 

केशव राव ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ‘‘सरकार को (मुठभेड़ के संबंध में) जो भी करना चाहिए, वो वे करेगी। चार लोगों को मारा गया है और लोग खुश हैं। सवाल यह है कि अगर सजा अदालत देती तो बेहतर होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस मामले की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक अदालत गठित की है। हमने सोचा था कि (विशेष अदालत का) फैसला एक महीने में आ जाएगा।’’ 

केशव राव ने कहा, ‘‘ हमने कभी नहीं सोचा था कि वे भागने की कोशिश करेंगे और यह (मुठभेड़) होगी।’’ पूछा गया कि क्या जानबूझकर मुठभेड़ की गई है तो उन्होंने कहा, ‘‘यह आपका विचार है।’’ सवाल किया गया कि सरकार मुठभेड़ की जांच के आदेश देगी, तो केशव राव ने कहा, ‘‘उन्हें यह करना चाहिए।’’ 

राज्य सरकार ने मामले की तेजी से सुनवाई के लिए तीन दिसंबर को महबूबनगर जिले में प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत को विशेष अदालत के तौर पर नामित किया था। 

भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रवक्ता के कृष्ण सागर राव ने कहा, ‘‘भाजपा को लगता है कि इस घटना पर अभी प्रतिक्रिया देना जल्दबाजी होगी। तेलंगाना के डीजीपी को पूरी घटना की समयसीमा को रेखांकित करते हुए आधिकारिक बयान देना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार दल होने के नाते भाजपा पुलिस के आधिकारिक बयान के बाद ही प्रतिक्रिया देगी। कृष्ण सागर रव ने कहा कि भारत संवैधानिक और कानूनी ढांचे से बंधा है और कोई अराजक देश नहीं है। अपराध पर राजनीति सही चीज नहीं है। 

गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में सहायक पुशचिकित्सक के तौर पर काम करने वाली 25 वर्षीय महिला का शव 28 नवंबर को शादनगर में एक पुलिया के पास जली हुई हालत में मिला था। इस मामले में महिला से बलात्कार और हत्या के आरोप में 20 से 24 साल के चार व्यक्तियों को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को सभी चार आरोपियों को एक कथित मुठभेड़ में मार दिया।

Web Title: TRS MP expresses surprise over encounter in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे