हैदराबाद मेगा रैली में विधानसभा भंग का ऐलान कर सकते हैं तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 2, 2018 04:29 PM2018-09-02T16:29:08+5:302018-09-02T17:04:21+5:30

तेलंगाना में मई 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस लिहाज से राव का कार्यकाल मई 2019 में पूरा होगा।

TRS mega rally LIVE: KCR may announces resignation to Telangana CM | हैदराबाद मेगा रैली में विधानसभा भंग का ऐलान कर सकते हैं तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव

हैदराबाद, 2 सितंबरः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को एक कैबिनेट बैठक की। ऐसी चर्चा है कि इस बैठक में उन्होंने अपनी विधानसभा भंग करने को लेकर अंतिम निर्णय लिया। असल में तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 2019 में पूरा होने वाला है और तेलंगाना सीएम चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव 2019 से पहले करा लिए जाएं। इसी बाबत यह मीटिंग आयोजित की गई। इसके बाद एक जनसभा की जा रही है। मीटिंग की पल-पल अपडेट के लिए लॉगइन रहिए www.lokmatnews.in पर-

TRS mega rally LIVE update in Hindi

- जनसभा में डॉक्‍टरों और आशा डॉक्टरों की सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान किया।

- तेलंगाना सीएम कैबिनेट बैठक पूरी की।

- शनिवार को आईटी मिनिस्टर केटी रामाराव ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कैबिनेट बैठक के बाद एक महत्वपूर्ण ऐलान करने के बारे में कहा, जिससे पूरे राज्य का राजनीतिक माहौल बदल सकता है।

- चर्चा है कि इस बैठक के बाद विधानसभा भंग करने का ऐलान किया जा सकता है।

- खास बात यह है कि बैठक हैदराबाद की रैली से ठीक दो घंटे पहले बुलाई गई है।

- तेलंगाना में विधानसभा के लिए समय पूर्व चुनाव की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा का आयोजन कर रही है।

- खबरों के मुताबिक  के.चंद्रशेखर राव चाहते हैं कि इसी साल 2018 में के नवंबर से दिसंबर के बीच में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के चुनाव के साथ ही तेलंगाना का चुनाव चाहते हैं

- समय से पूर्व चुनाव करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर राव ने कहा था कि टीआरएस हमेशा चुनाव के लिए तैयार है।

- राव ने कहा, 'आमतौर पर सत्ताधारी पार्टी अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती है। कोई नहीं चाहता कि वह समय से पहले चुनाव करा लें, लेकिन विपक्ष इस चीज के लिए ज्यादा बेसब्र रहता है और सत्ता में आई सरकार को हटाना चाहता है।'

- राव ने आगे कहा था, 'हालांकि तेलंगाना में सीन उल्टा है। यहां टीआरएस चुनाव के लिए तैयार है और विपक्ष यह सवाल पूछ रहा है कि आप चुनाव जल्दी क्यों कराना चाहते हैं? 

तेलंगाना में मई 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस लिहाज से राव का कार्यकाल मई 2019 में पूरा होगा। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कैबिनेट की एक बैठक रविवार को दोपहर बाद बुलायी गयी है। इसके बाद जनसभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं और उम्मीद है कि इस जनसभा में 25 लाख लोग हिस्सा लेंगे। तेलंगाना विधानसभा के चुनाव अगले साल आम चुनाव के साथ होने हैं।

Web Title: TRS mega rally LIVE: KCR may announces resignation to Telangana CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे