आर्थिक संकट से परेशान युवक ने फांसी लगाई
By भाषा | Updated: June 12, 2021 11:24 IST2021-06-12T11:24:48+5:302021-06-12T11:24:48+5:30

आर्थिक संकट से परेशान युवक ने फांसी लगाई
बांदा (उप्र), 12 जून बांदा जिले के जसपुरा कस्बे में आर्थिक संकट से परेशान होकर एक युवक ने कथित रूप से पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जसपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम जसपुरा कस्बे में ज्योति मन्दिर के नजदीक युवक जय सिंह (30) का शव एक पीपल के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने घर में अकेला रह रहा था।
एसएचओ ने उसके चचेरे भाई भूरेलाल के हवाले से बताया कि युवक आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था, गांव में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। संभवतः आर्थिक संकट से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।