छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:37 IST2021-03-05T23:37:29+5:302021-03-05T23:37:29+5:30

Troubled student molesting commits suicide | छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

भिवानी (हरियाणा), पांच मार्च भिवानी जिले के बवानीखेड़ा कस्बे के महाविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने रास्ते में होने वाली छेड़खानी से परेशान होकर कथित रूप से आत्महत्या कर लिया। छात्रा के भाई ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।

पुलिस में दी शिकायत के अनुसार, 12वीं के छात्र यश कांगडा ने बताया कि उसकी बहन बीए प्रथम वर्ष में बवानी खेड़ा महाविद्यालय में पढ़ती थी। कॉलेज आते-जाते समय कई बार गांव के हितेश और योगेश उसकी बहन को परेशान करते थे।

पुलिस ने बताया कि यश और उसके परिवार ने इस बारे में आरोपियों के परिजनों से शिकायत भी की लेकिन उन्होंने हरकतें जारी रखीं।

शिकायत के अनुसार, इससे परेशान होकर छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे पहले भिवानी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर योगेश और हितेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Troubled student molesting commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे