फसल नष्ट होने से परेशान किसान ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: June 19, 2021 13:00 IST2021-06-19T13:00:40+5:302021-06-19T13:00:40+5:30

Troubled farmer commits suicide due to crop failure | फसल नष्ट होने से परेशान किसान ने आत्महत्या की

फसल नष्ट होने से परेशान किसान ने आत्महत्या की

बांदा (उप्र), 19 जून उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के नंदना गांव में आवारा मवेशियों द्वारा फसल चर जाने से परेशान होकर शुक्रवार को एक किसान ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

अतर्रा तहसील क्षेत्र के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सौरभ शुक्ला ने शनिवार को बताया कि नंदना गांव में आठ बीघे कृषि भूमि के किसान ललक सिंह (52) ने शुक्रवार को अपने मकान के कमरे की छत में लगे पंखे की हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एसडीएम ने बताया कि किसान के ऊपर करीब एक लाख रुपये बैंक का कर्ज है, लेकिन वसूली का कोई दबाव नहीं था।

शुक्ला ने किसान के भतीजे लवलेश के हवाले से बताया कि उसने खेत में मूंग की फसल बोई थी, जिसे आवारा जानवर चर (खा) गए हैं। सभवतः इसी से परेशान होकर आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच के लिए आज नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है। नियमानुसार किसान के परिवार को सरकारी मदद दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Troubled farmer commits suicide due to crop failure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे