उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को तीन दिन के लिए किया आइसोलेट, मंत्रिमंडल की बैठक हुई स्थगित

By रामदीप मिश्रा | Published: August 26, 2020 01:27 PM2020-08-26T13:27:15+5:302020-08-26T13:36:16+5:30

उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई जबकि 485 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 16,014 हो गई।

Trivendra Singh Rawat goes into isolation, cabinet meeting postponed | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को तीन दिन के लिए किया आइसोलेट, मंत्रिमंडल की बैठक हुई स्थगित

फाइल फोटो

Highlights उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी है। सीएम रावत ने खुद को तीन दिन के लिए क्वारंटाइन किया है।

देहरादूनः कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसके चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी है। दरअसल, सीएम रावत ने खुद को तीन दिन के लिए आइसोलेट किया है। अब कहा जा रहा है कि यह बैठक अब दो सितंबर को होगी। 

मुख्यमंत्री रावत की मंगलवार को कोरोना संक्रमण रिपोर्ट आई थी जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन वह एहतियातन तीन दिन के लिए पृथक-वास पर हैं। सोशल मीडिया पर मंगलवार को यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने बताया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों तथा परिवार सहित जांच कराई थी और सभी की रिपोर्ट ठीक आई है। 

मुख्यमंत्री ने कहा, 'सावधानी हेतु अगले तीन दिन आइसोलेशन में रहूंगा और अपने आवास में ही जनसामान्य एवं राज्य के विकास संबंधी शासन के कार्य फोन पर और वर्चुअली देखूंगा।' मुख्यमंत्री ने अपने एक सलाहकार के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण की जांच कराई थी। 

आपको बता दें कि उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई जबकि 485 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 16,014 हो गई। तीन मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा, जबकि दो मरीजों की देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में जबकि एक अन्य की मौत हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई। 

आंकड़ों के अनुसार, अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 213 हो चुकी है। इसके अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 126 नए मामले हरिद्वार जिले में मिले जबकि देहरादून में 120, उधमसिंह नगर जिले में 90, उत्तरकाशी में 40 और नैनीताल में 39 मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक कुल 11,201 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,545 है। प्रदेश में कोविड-19 के 55 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं। 

Web Title: Trivendra Singh Rawat goes into isolation, cabinet meeting postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे