त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना वायरस संक्रमित
By भाषा | Updated: December 18, 2020 17:36 IST2020-12-18T17:36:32+5:302020-12-18T17:36:32+5:30

त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना वायरस संक्रमित
देहरादून, 18 दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गये। यह जानकारी मुख्यमंत्री रावत ने स्वयं टि्वटर पर साझा की।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘‘आज मैंने कोरोना वायरस की जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबियत ठीक है और लक्षण भी नहीं हैं। अत: डाक्टर की सलाह पर मैं घर पर पृथकवास में रहूंगा।’’
मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से भी अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।