त्रिपुरा: पूर्व भाजपा नेता ने टीएमसी में की वापसी, भाजपा पर केवल वोट के लिए धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया
By विशाल कुमार | Updated: October 31, 2021 15:21 IST2021-10-31T15:18:06+5:302021-10-31T15:21:28+5:30
राजीब बनर्जी ने राज्य की भाजपा सरकार पर रोजगार और कृषि को लेकर किए गए चुनावी वादों को भी पूरे नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा पर केवल वोट हासिल करने के लिए धार्मिक राजनीतिक करने का आरोप लगाया.

त्रिपुरा में राजीब बनर्जी. (फोटो: एएनआई)
अगरतला: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थामने वाले राजीब बनर्जी रविवार को त्रिपुरा में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में वापस टीएमसी में शामिल हो गए.
भाजपा में शामिल होने को अपनी गलती बताते हुए राजीब ने कहा कि दोबारा शामिल करने के लिए वह अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी के आभारी हैं.
उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर रोजगार और कृषि को लेकर किए गए चुनावी वादों को भी पूरे नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा पर केवल वोट हासिल करने के लिए धार्मिक राजनीतिक करने का आरोप लगाया.
राजीब ने कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों से ममता बनर्जी में विश्वास करने के लिए कहूंगा. मेरा मानना है कि वह केवल बंगाल की ही नहीं बल्कि देश की भी नेता हैं.
बता दें कि, सुवेंदु अधिकारी के बाद राजीब बनर्जी को शामिल करना भाजपा की बड़ी कामयाबी थी लेकिन वह अपनी सीट डोमजुर से खड़े होने के बावजूद हार गए.
वहीं, बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देने के बाद ममता बनर्जी गोवा और त्रिपुरा में पूरे जोरशोर भाजपा के खिलाफ लड़ाई में जुट गई हैं.