त्रिपुरा चुनाव आयोग ने जिला परिषद चुनावों को छह अप्रैल तक के लिए स्थगित किया

By भाषा | Updated: March 13, 2021 15:46 IST2021-03-13T15:46:42+5:302021-03-13T15:46:42+5:30

Tripura Election Commission postponed Zilla Parishad elections till 6 April | त्रिपुरा चुनाव आयोग ने जिला परिषद चुनावों को छह अप्रैल तक के लिए स्थगित किया

त्रिपुरा चुनाव आयोग ने जिला परिषद चुनावों को छह अप्रैल तक के लिए स्थगित किया

अगरतला, 13 मार्च राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा जिला परिषद चुनाव को दो दिनों तक यानी छह अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।

पहले यह चुनाव चार अप्रैल को होना था लेकिन कुछ राजनीतिक दलों और ईसाई समुदाय के एक निकाय ने इस दिन ‘ईस्टर संडे’ होने के कारण इस पर आपत्ति जताई थी।

तीस सदस्यीय त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) का चुनाव पहले चार अप्रैल को निर्धारित किया गया था।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव प्रसेनजीत भट्टाचार्जी ने कहा, ‘‘राज्य के राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों ने आयोग से चुनाव की तिथि बदलने के लिए अनुरोध किया था।’’

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के संज्ञान में यह लाया गया कि चार अप्रैल को मतदान कराना लोगों एक बड़े वर्ग के लिए असुविधानजनक होगा क्योंकि ईस्टर संडे होने के कारण वह दिन उनके लिए एक खास महत्व रखता है।

उन्होंने कहा कि ईस्टर संडे के स्थानीय महत्व को ध्यान में रखते हुए स्वायत्त जनजातीय प्रशासनिक निकाय के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा।

परिणामों की घोषणा 10 अप्रैल को की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura Election Commission postponed Zilla Parishad elections till 6 April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे