त्रिपुरा ने कोविड मामलों में वृद्धि के बाद हवाई अड्डे; रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच किया अनिवार्य, अस्पतालों में मास्क हुआ जरूरी

By भाषा | Published: April 19, 2023 01:54 PM2023-04-19T13:54:29+5:302023-04-19T14:09:20+5:30

जिन राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर ज्यादा है वहां से त्रिपुरा आने वाले सभी घरेलू यात्रियों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और चुराईबाड़ी जांच द्वार पहुंचने पर अनिवार्य रूप से कोविड की जांच करानी होगी।

Tripura airport after surge in Covid cases Corona test made mandatory at railway stations masks required in hospital | त्रिपुरा ने कोविड मामलों में वृद्धि के बाद हवाई अड्डे; रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच किया अनिवार्य, अस्पतालों में मास्क हुआ जरूरी

तस्वीरः PTI

Highlightsअधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल से राज्य में कोविड के 10 नए मामले आ चुके हैं।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने पहले एक परामर्श जारी कर लोगों से भीड़भाड़ से बचने को कहा है।

अगरतलाः त्रिपुरा ने उन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य कर दी है जिन राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर अधिक है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने  बताया कि उच्च संक्रमण दर वाले राज्य केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु हैं।

अधिकारी ने बताया कि जिन राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर ज्यादा है वहां से त्रिपुरा आने वाले सभी घरेलू यात्रियों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और चुराईबाड़ी जांच द्वार पहुंचने पर अनिवार्य रूप से कोविड की जांच करानी होगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मास्क लगाना जरूरी है। उनके मुताबिक, सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्क्रीनिंग की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल से राज्य में कोविड के 10 नए मामले आ चुके हैं। उन्होंने कहा ‘‘पांच बिंदुओं वाली रणनीति पर ध्यान होना चाहिए और ये बिंदु क्रमश: जांच करना, पता लगाना, इलाज, टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन हैं।’’ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने पहले एक परामर्श जारी कर लोगों से भीड़भाड़ से बचने को कहा है।

गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,542 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 4,48,45,401 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 63,562 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 38 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई। 

Web Title: Tripura airport after surge in Covid cases Corona test made mandatory at railway stations masks required in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे