इस्तीफा देने वाले तृणमूल विधायक प्रबीर घोषाल को पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

By भाषा | Updated: January 26, 2021 18:09 IST2021-01-26T18:09:22+5:302021-01-26T18:09:22+5:30

Trinamool MLA Prabir Ghoshal resigns, party issues show cause notice | इस्तीफा देने वाले तृणमूल विधायक प्रबीर घोषाल को पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

इस्तीफा देने वाले तृणमूल विधायक प्रबीर घोषाल को पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

कोलकाता, 26 जनवरी उत्तरपाड़ा से विधायक प्रबीर घोषाल द्वारा पार्टी के दो पदों से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

घोषाल ने यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था कि पार्टी के एक ताकतवर वर्ग द्वारा उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम नहीं करने दिया जा रहा है।

घोषाल ने यह स्पष्ट किया था कि वह विधायक के पद पर बने रहेंगे और तृणमूल छोड़ने का अभी उनका कोई इरादा नहीं है।

एक सूत्र के अनुसार पार्टी ने घोषाल को नोटिस जारी कर पूछा है कि उन्होंने पार्टी के आंतरिक मामलों को प्रेस के सामने उजागर क्यों किया।

इसके साथ ही पार्टी ने भविष्य में ऐसा न करने के प्रति चेताया है।

घोषाल ने हुगली जिला समिति और तृणमूल के प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुझे यह निर्णय लेने पर बाध्य होना पड़ा क्योंकि पार्टी में एक लॉबी है जो मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम नहीं करने देना चाहती। लोगों की जरूरतों को देखते हुए मैं विधायक के तौर पर काम करता रहूंगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि उनके उत्तरपाड़ा सीट से दोबारा चुनाव लड़ने की स्थिति में उन्हें हराने की साजिश रची जा रही है।

घोषाल ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक घमासान के चलते पार्टी को लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool MLA Prabir Ghoshal resigns, party issues show cause notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे