लाइव न्यूज़ :

तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल ने की निर्वाचन आयोग से मुलाकात, ममता पर ‘हमले’ की उच्चस्तरीय जांच की मांग की

By भाषा | Updated: March 12, 2021 18:54 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 12 मार्च तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। पार्टी ने यह यह भी दावा किया कि यह कोई ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’’ नहीं , बल्कि साजिश थी।

तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग की पूरी टीम से मुलाकात की, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा भी शामिल थे। एक घंटे से भी अधिक समय तक चली मुलाकात में तृणमूल के नेताओं ने आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया है कि किस प्रकार से पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं ने ट्वीट और बयानों के जरिए मुख्यमंत्री को कथित धमकी दी थी।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नंदीग्राम में चोटिल होना ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’’ का परिणाम नहीं है, बल्कि साजिश है। घटनाएं दिखाती हैं कि ये हमला गहरी साजिश का हिस्सा है।’’

तृणमूल ने अपने ज्ञापन में विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से भाजपा के उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी पर आरोप लगाए हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि, ‘‘बनर्जी पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उसे ढंकने के लिए फर्जी प्रत्यक्षदर्शियों को आगे लाया गया। प्रत्यक्षदर्शी चितरंजन दास और देवव्रत दास ने कहा कि बनर्जी की कार एक लोहे के खंभे से टकरा गई। ये गवाह शुभेन्दु अधिकारी से जुड़े हुए हैं।’’

पार्टी ने कहा कि भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक कार्टून अपलोड किया, जिसमें कहा गया था कि उनको(ममता) नंदीग्राम में जवाब मिलेगा। उसी समय भगवा पार्टी द्वारा चुनाव आयोग में कई शिकायतें की गईं, जिसमें पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख एवं महानिरीक्षक को तुरंत हटाने की मांग की गई।

तृणमूल कांग्रेस ने अन्य नेताओं की इसी तरह की घटनाओं का भी जिक्र किया।

ज्ञापन में कहा गया, ‘‘दिलीप घोष द्वारा फेसबुक पर की गयी पोस्ट और पुलिस महानिदेशक को हटाने के लिए की गई कई शिकायतों में साफ सबंध है, निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस अधिकारी को हटाने का एकतरफा फैसला, इस योजना का खुलासा सौमित्र खान ने कर दिया था। भाजपा ने ममता बनर्जी की व्यक्तिगत सुरक्षा में लगे अधिकारियों को निलंबित करने या हटाने का अनुरोध किया था, जिसका नतीजा रहा कि ममता बनर्जी को मारने की कोशिश की गई और जिसको ढंकने का अधिकारी ने प्रयास किया।’’

तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दस्तावेज भी ज्ञापन के साथ सौंपे जिनमें अनुवाद किए गए भाजपा नेताओं के ट्वीट और ममता बनर्जी की कार की तस्वीर शामिल है।

ज्ञापन में कहा गया, ‘‘तृणमूल अध्यक्ष की कार पर एक खरोंच भी नहीं थी जो उस झूठ को बेनकाब कर देती है कि कार सड़क पर लोहे के खंभे से टकराई थी।’’

ज्ञापन में कहा गया, ‘‘ इस संदर्भ में हम,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सात मार्च को ‘ब्रिगेड चला रैली’ में की गई दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी का भी उल्लेख करना चाहेंगे जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘अगर नंदीग्राम में स्कूटी गिरने का फैसला करें तो हम क्या कर सकते हैं?’’

तृणमूल कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पश्चिम बंगाल में निर्वाचन अधिकारियों से मुलाकात के बाद निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कठोर शब्दों का प्रयोग करते हुए पार्टी को उसके ज्ञापन के जवाब में पत्र लिखा था। आयोग ने कहा था कि ‘ एक पार्टी विशेष’ के इशारे पर निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में कार्य करने के आरोप का ‘जवाब देना भी असम्मानजनक’ लगता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

क्रिकेटसच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता कुछ गड़बड़ है, क्या हुआ, डांट क्यों नहीं रहे?,  यशस्वी जायसवाल ने कहा-मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारत अधिक खबरें

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य