बंगाल में भाजपा उम्मीदवार राजीब बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
By भाषा | Updated: March 21, 2021 17:15 IST2021-03-21T17:15:28+5:302021-03-21T17:15:28+5:30

बंगाल में भाजपा उम्मीदवार राजीब बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
हावड़ा (पश्चिम बंगाल), 21 मार्च बंगाल के पूर्व मंत्री एवं दोमजुर से भाजपा उम्मीदवार राजीब बनर्जी रविवार को जब अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे तो वहां तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए।
सूत्रों ने बताया कि कई प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे, जिन पर राजीब बनर्जी को ‘विश्वासघाती’ बताया गया था। इन लोगों ने उनका रास्ता रोका और उनके खिलाफ नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
राजीब बनर्जी ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंके।’’
राजीब बनर्जी ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में मंत्री थे। हालांकि, जनवरी में वह तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।