तृणमूल कांग्रेस की सांसद अपूर्बा पोद्दार ने बेटी को दिया जन्म, उपनाम रखा ‘कोरोना’

By भाषा | Updated: May 8, 2020 17:13 IST2020-05-08T17:13:39+5:302020-05-08T17:13:39+5:30

Trinamool Congress MP Apurba Poddar nicknamed her newborn daughter 'Corona' | तृणमूल कांग्रेस की सांसद अपूर्बा पोद्दार ने बेटी को दिया जन्म, उपनाम रखा ‘कोरोना’

तृणमूल कांग्रेस की सांसद अपूर्बा पोद्दार ने बेटी को दिया जन्म, उपनाम रखा ‘कोरोना’

श्रीरामपुर: कोविड-19 महामारी ने भले ही विश्व को थामकर रख दिया है, लेकिन यह तृणमूल कांग्रेस की सांसद अपूर्बा पोद्दार को अपनी बेटी का उपनाम ‘कोरोना’ रखने से नहीं रोक पाई। उनके पति मोहम्मद शाकिर अली ने कहा कि वे चाहते हैं कि बच्ची और हर कोई यह याद रखे कि वह किस मुश्किल भरे समय में पैदा हुई थी और लोगों को महामारी के चलते किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था।

आरामबाग से सांसद पोद्दार ने अपने दूसरे बच्चे को यहां एक निजी नर्सिंग होम में बृहस्पतिवार को जन्म दिया। तृणमूल कांग्रेस के पार्षद अली ने कहा, ‘‘हमने उसे (बच्ची) उपनाम ‘कोरोना’ दिया है। एक दिन यह स्थिति बदलकर बेहतर होगी, लेकिन उसका नाम लोगों को लगातार याद दिलाता रहेगा कि पूरी दुनिया ने किस मुश्किल समय का सामना किया था।’’

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बच्ची और उसकी मां की कुशलक्षेम पूछी। पोद्दार तथा अली की एक और बेटी है जो छह साल की है। 

Web Title: Trinamool Congress MP Apurba Poddar nicknamed her newborn daughter 'Corona'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे