तृणमूल कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय मंत्री पुरी पर राज्यसभा में उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: July 22, 2021 18:36 IST2021-07-22T18:36:07+5:302021-07-22T18:36:07+5:30

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय मंत्री पुरी पर राज्यसभा में उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया
नयी दिल्ली, 22 जुलाई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शांतनु सेन ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने राज्यसभा में उन्हें अपशब्द कहे और वह मारपीट करने वाले थे, लेकिन सहयोगियों ने उनको बचा लिया।
सेन ने पेगासस मुद्दे पर मंत्री अश्विनी वैष्णव के भाषण की प्रति को छीन कर फाड़ दिया जब वह राज्यसभा में इसे पढ़ रहे थे। सेन ने दावा किया कि पुरी ने उनकी तरफ अशोभनीय इशारा किया।
सेन ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, ‘‘केंद्रीय मंत्री ने मुझे धमकाया और मेरे साथ बदलसलूकी की। वह मुझसे मारपीट करने ही वाले थे कि मेरे अन्य सहयोगी मेरे बचाव में आ गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।