तृणमूल कांग्रेस के नेता सब्यसाची दत्ता आज भाजपा में होंगे शामिल, अमित शाह की मौजूदगी में कार्यक्रम

By भाषा | Published: October 1, 2019 05:19 AM2019-10-01T05:19:12+5:302019-10-01T05:19:12+5:30

इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा होने के बाद से तृणमूल कांग्रेस के सात विधायक और कांग्रेस तथा माकपा के दो विधायक भगवा पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

Trinamool Congress leader Sabyasachi Dutta will be in BJP today, program in presence of Amit Shah | तृणमूल कांग्रेस के नेता सब्यसाची दत्ता आज भाजपा में होंगे शामिल, अमित शाह की मौजूदगी में कार्यक्रम

तृणमूल कांग्रेस के नेता सब्यसाची दत्ता आज भाजपा में होंगे शामिल, अमित शाह की मौजूदगी में कार्यक्रम

Highlightsराजारहाट-न्यूटाउन से विधायक दत्ता ने इस वर्ष जुलाई में विधाननगर नगर निगम के महापौर पद से इस्तीफा दे दिया था।उन्होंने कहा- तृणमूल कांग्रेस अब जनता की पार्टी नहीं है, बल्कि यह एक पारिवारिक उद्यम बन गया है।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सब्यसाची दत्ता ने सोमवार को कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल होंगे। तृणमूल कांग्रेस ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते विधाननगर महापौर के रूप में निर्णय लेने संबंधी उनके अधिकार वापस ले लिये थे। शाह को मंगलवार को यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर एक संगोष्ठी को संबोधित करना है।

दत्ता ने सोमवार को फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं कल नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले अमित शाह जी के कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हो जाऊंगा। तृणमूल कांग्रेस अब जनता की पार्टी नहीं है, बल्कि यह एक पारिवारिक उद्यम बन गया है।’’

राजारहाट-न्यूटाउन से विधायक दत्ता ने इस वर्ष जुलाई में विधाननगर नगर निगम के महापौर पद से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उन्होंने कल दत्ता के भगवा पार्टी में शामिल होने के बारे में सुना है। घोष ने कहा, ‘‘यदि वह कल शामिल हो रहे हैं तो हम उनका (दत्ता) स्वागत करेंगे। हमें खुशी है कि वह इसमें शामिल हो रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और अगले कुछ महीनों में उस पार्टी के और नेता इसे छोड़ देंगे।’’

इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा होने के बाद से तृणमूल कांग्रेस के सात विधायक और कांग्रेस तथा माकपा के दो विधायक भगवा पार्टी में शामिल हो चुके हैं। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि पार्टी दत्ता के भगवा पार्टी में शामिल होने के प्रस्तावित कदम के बारे में परेशान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा (तृणमूल कांग्रेस) पिछले कई महीनों से दत्ता के साथ कोई संबंध नहीं है।’’

Web Title: Trinamool Congress leader Sabyasachi Dutta will be in BJP today, program in presence of Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे