लाशों पर राजनीति कर रही है तृणमूल कांग्रेस :भाजपा

By भाषा | Updated: March 9, 2021 21:13 IST2021-03-09T21:13:03+5:302021-03-09T21:13:03+5:30

Trinamool Congress is doing politics on corpses: BJP | लाशों पर राजनीति कर रही है तृणमूल कांग्रेस :भाजपा

लाशों पर राजनीति कर रही है तृणमूल कांग्रेस :भाजपा

कोलकाता, नौ मार्च भाजपा ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस पर लाशों और न्यू कोयलाघाट इमारत में आग लगने जैसी घटनाओं पर वोट के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि बंगाल में सत्तारूढ़ दल को लोगों की भावनाओं और संवेदनाओं की कोई चिंता नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा कि अग्निकांड के लिए रेलवे को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। सोमवार को इस हादसे में नौ लोगों की जान चली गयी थी।

भट्टाचार्य ने आग लगने के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराने के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ इन बेबुनियाद आरोपों के साथ अन्याय कर रही है कि उन्हें दबाव में भाजपा में शामिल कराया गया है।

भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस न्यू कोयलाघाट कॉम्प्लैक्स में आग की घटना में मारे गये नौ लोगों के शवों पर संकीर्ण राजनीति कर रही है ताकि केंद्र में भाजपा नीत सरकार को बदनाम किया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी जानते हैं कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने राज्य में दमकल वाहनों के आधुनिकीकरण को लटका रखा है।’’

भट्टाचार्य ने कहा कि हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress is doing politics on corpses: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे