तृणमूल कांग्रेस सरकार को ईंधन पर कर में कटौती करनी चाहिए: प. बंगाल भाजपा

By भाषा | Updated: November 4, 2021 19:01 IST2021-11-04T19:01:18+5:302021-11-04T19:01:18+5:30

Trinamool Congress government should cut tax on fuel: P. Bengal BJP | तृणमूल कांग्रेस सरकार को ईंधन पर कर में कटौती करनी चाहिए: प. बंगाल भाजपा

तृणमूल कांग्रेस सरकार को ईंधन पर कर में कटौती करनी चाहिए: प. बंगाल भाजपा

कोलकाता, चार नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि ममता बनर्जी सरकार यदि जन-समर्थक होने के बारे में गंभीर है तो उसे केंद्र से संकेत लेते हुए पेट्रोल और डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) कम करना चाहिए।

उधर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने के केंद्र के फैसले को ‘‘मात्र दिखावा’’ करार दिया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्र के कदम को ‘‘देश को दीवाली का उपहार’’ बताते हुए ट्वीट किया, ‘‘अब पश्चिम बंगाल सरकार को इसका अनुकरण करते हुए दरों को और नीचे लाने के लिए राज्य कर में कटौती करनी चाहिए।’’

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट किया कि ‘‘जन समर्थक होने का दावा करने वाली’’ टीएमसी सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर उसके द्वारा लगाए गए वैट को कम करना चाहिए।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी ऐसी ही मांग की।

टीएमसी के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि उत्पाद शुल्क में कमी ‘‘एक दिखावे के अलावा कुछ नहीं है’’ और दरों में कटौती की घोषणा कीमतें के आसमान छूने के बाद की गई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उन्हें मुख्य मूल्य घटक को नीचे लाना चाहिए।’’

टीएमसी नेता ने तर्क दिया कि राज्य की तुलना में केंद्र पेट्रोलियम उत्पादों पर अधिक कर लगाता है और इस तरह उत्पाद शुल्क में कमी का केंद्र सरकार के खजाने पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि केंद्र विपक्षी दलों के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों की तुलना में भाजपा शासित राज्यों को अधिक धन देता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress government should cut tax on fuel: P. Bengal BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे