बार-बार आने वाली बाढ़ को रोकने में तृणमूल कांग्रेस सरकार विफल: दिलीप घोष

By भाषा | Updated: August 7, 2021 20:48 IST2021-08-07T20:48:41+5:302021-08-07T20:48:41+5:30

Trinamool Congress government failed to stop recurring floods: Dilip Ghosh | बार-बार आने वाली बाढ़ को रोकने में तृणमूल कांग्रेस सरकार विफल: दिलीप घोष

बार-बार आने वाली बाढ़ को रोकने में तृणमूल कांग्रेस सरकार विफल: दिलीप घोष

कोलकाता, सात अगस्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार बार-बार आने वाली बाढ़ को रोकने लिए जरूरी कदम उठाने में विफल रही है, जिससे लगभग हर साल लाखों लोगों की जिंदगियां दयनीय हो जाती है।

उनके इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाढ़ प्राथमिक तौर पर दामोदर घाटी निगम बांध (डीवीसी) के तल पर गाद जमने की वजह से आती है क्योंकि इसके बाद बराज से ‘अनियोजित’ तरीके से पानी छोड़ा जाता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई के लिए जारी किए गए केंद्र के कोष का वितरण आपस में ही कर लिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह जल्द ही पश्चिमी मेदिनीपुर के घाटल का दौरा करेंगे। यह इलाका राज्य के बाढ़ से अधिक प्रभावित इलाक़ों में से एक है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर संकट से लड़ने में ‘गंभीरता नहीं दिखाने’ का आरोप लगाया।

मेदिनीपुर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ने कहा, ‘‘ ममता बनर्जी ने घोषणा की कि वह घाटल, खानकुल और मोइना का दौरा करेंगी लेकिन उन्होंने ख़ुद को सिर्फ़ हावड़ा तक ही सीमित कर लिया, वहां तस्वीरें खिंचवाईं और लौट गईं।’’

बनर्जी ने पिछले सप्ताह हावड़ा के उदयनारायपुण का दौरा किया था। उन्होंने खराब मौसम की वजह से अन्य प्रभावित इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण बीच में ही रोक दिया।

घोष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख को टिप्पणी करने से पहले बाढ़ आने की वजहों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ बंगाल में बाढ़ मुख्य रुप से डीवीसी बांध में गाद जमने की वजह से आती है। कई वर्षों से केंद्रीय एजेंसी ने गाद निकालने का काम नहीं किया है। हमने कई बार तत्काल इस कार्य को पूरा करने की माँग की लेकिन इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress government failed to stop recurring floods: Dilip Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे