‘‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’’ ने मेरे निवास पर बम फेंके : बंगाल की विधायक

By भाषा | Updated: January 29, 2021 14:57 IST2021-01-29T14:57:25+5:302021-01-29T14:57:25+5:30

"Trinamool Congress goons" throw bombs at my residence: Bengal MLA | ‘‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’’ ने मेरे निवास पर बम फेंके : बंगाल की विधायक

‘‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’’ ने मेरे निवास पर बम फेंके : बंगाल की विधायक

कोलकाता, 29 जनवरी पश्चिम बंगाल की विधायक तापसी मंडल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय लोगों में ‘डर का माहौल पैदा करने’ की कोशिश के तहत ‘‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’’ ने पूर्व मेदिनीपुर में उनके निवास पर देशी बम फेंके।

हाल ही में माकपा से भाजपा में शामिल हुईं हल्दिया की विधायक ने उम्मीद जतायी कि पुलिस इस मामले में जरूरी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ (शुक्रवार को) तड़के तीन बजे एक जोरदार धमाके की आवाज से मेरी नींद खुली। मैंने दुर्गाचौक स्थित अपने निवास के आसपास के क्षेत्र से कुछ लोगों को भागते देखा, उन्होंने तीन बम फेंके थे लेकिन उनमें दो नहीं फटे एवं वे आवासीय परिसर के अंदर पड़े थे। ऐसा भय का माहौल पैदा करने के लिए किया गया।’’

स्थानीय तृणमूल नेताओं ने इस घटना में किसी तरह के संबंध से इनकार किया।

मंडल ने कहा कि उन्होंने पुलिस से मदद मांगी जिसके बाद दोनों बम निष्क्रिय किये गये।

उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। मैं आशा करती हूं कि पुलिस तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि जब से शुभेंदु अधिकारी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गये हैं तब से हल्दिया में राजनीतिक अशांति नजर आ रही है। अधकारी का इस क्षेत्र में अच्छा-खासा दबदबा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Trinamool Congress goons" throw bombs at my residence: Bengal MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे