सीबीआई, ईडी निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने पर तृणमूल कांग्रेस, माकपा ने केंद्र पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: November 14, 2021 19:55 IST2021-11-14T19:55:20+5:302021-11-14T19:55:20+5:30

Trinamool Congress, CPI(M) hit out at Center for extension of tenure of CBI, ED directors | सीबीआई, ईडी निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने पर तृणमूल कांग्रेस, माकपा ने केंद्र पर निशाना साधा

सीबीआई, ईडी निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने पर तृणमूल कांग्रेस, माकपा ने केंद्र पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 14 नवंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने पर विपक्षी दलों तृणमूल कांग्रेस और माकपा ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि वह संसद सत्र तक इंतजार क्यों नहीं कर सकती।

सरकार ने रविवार को दो अध्यादेश जारी किये, जिनके अनुसार सीबीआई और ईडी के निदेशकों का कार्यकाल मौजूदा दो वर्ष की जगह अब अधिकतम पांच साल तक हो सकता है।

संसद सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘‘केंद्र ने छानबीन से बचने के लिए रविवार को सीबीआई और ईडी निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए अध्यादेश जारी कर दिये। इतनी हड़बड़ी से कुछ गड़बड़ लगता है।’’

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि संसद का ‘मजाक उड़ाने’ के लिए अध्यादेश लाये गये हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी-शाह की भाजपा किस तरह संसद का मजाक उड़ाती है और बेशर्मी से अध्यादेशों का इस्तेमाल करती है। ईडी और सीबीआई में उनके पालतू तोतों को रखने के लिए आज यही नाटक दोहराया गया।’’

उन्होंने सरकार द्वारा इसी तरह पहले लाये जा चुके कुछ अध्यादेशों का चार्ट भी डाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress, CPI(M) hit out at Center for extension of tenure of CBI, ED directors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे