लाइव न्यूज़ :

तृणमूल कांग्रेस ने वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन से भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की

By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:23 IST

Open in App

कोलकाता, 13 फरवरी तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन से भाजपा के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड़ने की अपील की, ताकि 'ज्यादा खतरनाक' भाजपा को राज्य में अपने पैर पसारने का मौका न मिल सके।

हालाँकि, वाम दलों और कांग्रेस ने इस अपील को सिरे से खारिज कर दिया और टीएमसी को भाजपा की "बी टीम" करार दिया।

पिछले एक महीने में यह दूसरी बार है जब टीएमसी ने वामपंथी दलों और कांग्रेस से राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील की है।

भाजपा ने इस प्रस्ताव पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह साबित करता है कि राज्य में टीएमसी के सामने भगवा पार्टी ही एकमात्र विकल्प है।

294 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं।

पश्चिम बंगाल के संसदीय मामलों के राज्य मंत्री, तापस रॉय ने कहा, "अगर वाममोर्चा और कांग्रेस वास्तव में भाजपा विरोधी हैं, तो उन्हें भगवा पार्टी की सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ ममता बनर्जी की लड़ाई में सहयोग करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी और टीएमसी का विरोध कर उन्हें बंगाल में ज्यादा खतरनाक भाजपा को आमंत्रित करने की गलती नहीं करनी चाहिए। उन्हें त्रिपुरा की स्थिति को देखना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि क्या करना है।"

यह पहली बार नहीं है जब टीएमसी ने भाजपा से लड़ने के लिए वाम मोर्चा और कांग्रेस के साथ एक मजबूत मंच के पक्ष में बात की है। कई अन्य टीएमसी नेताओं ने भी पहले इसी तरह की अपील की।

टीएमसी के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए, राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने बंगाल में भाजपा के उभार के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, "टीएमसी के साथ गठबंधन करने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। पिछले 10 वर्षों से हमारे विधायकों को फंसाने के बाद टीएमसी अब हमारे साथ गठबंधन में क्यों दिलचस्पी ले रही है? ममता बनर्जी के कारण ही भाजपा बंगाल में इतना बढ़ पाई है।"

माकपा के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा और टीएमसी दोनों राज्य में वाम और कांग्रेस को कमजोर दल के रूप में प्रचार करने के बाद वाम दलों के वोटों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

चक्रवर्ती ने कहा कि वामपंथी और कांग्रेस अगले चुनावों में टीएमसी और भाजपा दोनों को हराएंगे।

भाजपा ने कहा कि टीएमसी की अपील से यह साबित होता है कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी अपने दम पर भगवा पार्टी के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकती।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "यह टीएमसी की हताशा को भी साबित करता है। वे अपने दम पर हमारे खिलाफ नहीं लड़ सकते हैं, इसलिए वे अन्य दलों से मदद मांग रहे हैं। इससे यह भी साबित होता है कि भाजपा टीएमसी के सामने एकमात्र विकल्प है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटVijay Hazare Tournament: 119 मैच, 24 दिसंबर से शुरू और 18 जनवरी को फाइनल, कोहली, रोहित, पंत, गिल, अभिषेक लगाएंगे चौके-छक्के, 24 दिसंबर से देखिए लाइव

भारतएक-दूसरे से लड़ेंगे भारतीय?, बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा-भारत में 2 विजन के बीच टकराव, हरियाणा में वोटिंग लिस्ट में एक ब्राज़ीलियाई महिला का नाम 22 बार था, वीडियो

स्वास्थ्यगर्मियों या जाड़े की छुट्टियां शुरू होते ही माता-पिता को चिंता, क्या बच्चों को थोड़ी-बहुत पढ़ाई या स्कूल का काम करना चाहिए?, हल्का-फुल्का प्रयास ही पर्याप्त?

स्वास्थ्यआखिर क्यों ब्रिटेन छोड़ रहे भारतीय डॉक्टर?, स्वास्थ्य वीजा में 67 आई नर्सिंग में 79 प्रतिशत की कमी, क्या कम वेतन और जीवनयापन मुख्य समस्याएं, जानें 5-6 डॉक्टरों ने क्या कहा?

क्रिकेटअभ्यास छोड़ 6 दिन शराब पीने में बिताए खिलाड़ी?, इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा- कोच बने रहने का फैसला मेरे हाथ में नहीं, 18 मैच से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीता इंग्लैंड

भारत अधिक खबरें

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट