तृणमूल ने प्रधानमंत्री की यात्रा से पूर्व कोलकाता को ममता के पोस्टरों से पाटने को कहा

By भाषा | Updated: March 4, 2021 19:40 IST2021-03-04T19:40:42+5:302021-03-04T19:40:42+5:30

Trinamool asked Kolkata to bridge Mamata's posters before PM's visit | तृणमूल ने प्रधानमंत्री की यात्रा से पूर्व कोलकाता को ममता के पोस्टरों से पाटने को कहा

तृणमूल ने प्रधानमंत्री की यात्रा से पूर्व कोलकाता को ममता के पोस्टरों से पाटने को कहा

कोलकाता, चार मार्च तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को यहां अपनी पार्टी के वार्ड समन्वयकों से सात मार्च को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली से पूर्व शहर के चप्पे-चप्पे को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर वाले पोस्टरों एवं पार्टी के झंडों से पाटने को कहा है।

सांसद अभिषेक बनर्जी, प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, वरिष्ठ मंत्री एवं कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम समेत सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी मुख्यालय में वार्ड समन्वयकों के साथ बैठक की और उन्हें वर्तमान शासन के विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताने को कहा।

बैठक के बाद एक तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘ बैठक के दौरान पार्टी नेतृत्व ने समन्वयकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि चुनावी नारे ‘बांग्ला नाइजर मेयेकी चाई’ (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) नारे वाले ममता बनर्जी के पोस्टर, झंडे आदि शहर के चप्पे-चप्पे में लग जाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह इसलिए किया जाना है ताकि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान यह राजनीतिक संदेश पा लें कि राज्य ममता बनर्जी के साथ खड़ा है। ’’

वार्ड समन्वयक ऐसे पार्षद हैं जिनका कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो गया लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते कोलकाता नगर निगम का चुनाव नहीं हो पाने की वजह से वे अब भी अपने पद पर बने हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool asked Kolkata to bridge Mamata's posters before PM's visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे