तमिलनाड में महाकवि सुब्रमण्य भारती को श्रद्धांजलि दी गई

By भाषा | Updated: December 11, 2021 19:31 IST2021-12-11T19:31:51+5:302021-12-11T19:31:51+5:30

Tributes paid to Mahakavi Subramanya Bharathi in Tamil Nadu | तमिलनाड में महाकवि सुब्रमण्य भारती को श्रद्धांजलि दी गई

तमिलनाड में महाकवि सुब्रमण्य भारती को श्रद्धांजलि दी गई

चेन्नई, 11 दिसंबर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कई गणमान्य लोगों ने शनिवार को महाकवि सुब्रमण्य भारती को उनकी 139वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

राज्यपाल ने यहां भारतीयार इल्लम में राष्ट्र कवि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

आधुनिक तमिल कविता के अग्रदूत के तौर पर भारती (11 दिसंबर 1882-11 सितंबर 1921) की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कवि के उग्र गीतों ने देशभक्ति की भावना जागृत की और उन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

द्रमुक अध्यक्ष ने कहा, ‘‘महाकवि भारती को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित करने के हमारी सरकार के प्रयास हमेशा जारी रहेंगे।’’

अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने कहा, ‘‘आज महाकवि सुब्रमण्य भारती की जयंती है जिन्होंने विशिष्ट कविताओं की रचना कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई।’’

पीएमके संस्थापक डॉ. एस रामदास ने भी भारती को श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tributes paid to Mahakavi Subramanya Bharathi in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे