जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के स्वदेशी टीके ‘को-वैक्सीन’ का परीक्षण शुरू
By भाषा | Updated: December 19, 2020 00:38 IST2020-12-19T00:38:05+5:302020-12-19T00:38:05+5:30

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के स्वदेशी टीके ‘को-वैक्सीन’ का परीक्षण शुरू
जयपुर, 18 दिसम्बर जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के स्वदेशी टीके ‘को-वैक्सीन’ का परीक्षण शुक्रवार को शुरू हो गया ।
हैदराबाद की कंपनी ‘भारत बायोटेक’ ने ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ और ‘इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ के साथ मिलकर ‘को-वैक्सीन’ को तैयार किया है।
क्लीनिकल जांच के मुख्य जाँचकर्ता(प्रिसिंपल इंवेस्टीगेटर) डॉ मनीष जैन ने बताया कि इस टीके की दो चरण की जांच हो चुकी है। इसमें पहले चरण के परिणाम इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कुछ दिन पहले जारी किए हैं, जो काफी सकारात्मक रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिन स्वयंसेवियों को खुराक दी जा रही हैं, उनकी लगातार निगरानी की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।