कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही हवाई अड्डों से बाहर निकल सकेंगे ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका के यात्री

By भाषा | Published: September 2, 2021 03:18 PM2021-09-02T15:18:57+5:302021-09-02T15:18:57+5:30

Travelers from Brazil, South Africa will be able to exit the airports only after the Kovid report comes negative | कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही हवाई अड्डों से बाहर निकल सकेंगे ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका के यात्री

कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही हवाई अड्डों से बाहर निकल सकेंगे ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका के यात्री

कर्नाटक सरकार ने राज्य के हवाई अड्डों पर आने वाले चुनिंदा देशों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया है, भले ही उनके पास कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट हो। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से आने वालों को परीक्षण के परिणामों के लिए हवाई अड्डे पर इंतजार करना होगा और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें जाने की अनुमति दी जाएगी।बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि ''ब्रिटेन, यूरोप, मध्य पूर्व, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे से आने वाले यात्री केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कर्नाटक के अन्य हवाई अड्डों पर पहुंचने पर अपने नमूने देंगे और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के अनुसार हवाई अड्डे से बाहर जा सकेंगे।'' आदेश में आगे कहा गया है, ''केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे / अन्य हवाई अड्डों पर नमूने देने के बाद ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही परिणामों की प्रतीक्षा करनी होगी। रिपोर्ट निगेटिव आने के वे बाद ही हवाई अड्डे से बाहर निकल पाएंगे।''स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव जावेद अख्तर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन यात्रियों की कड़ी टेली-मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा कि राज्य में कोविड-19 के परिदृश्य के अनुसार समय-समय पर दिशानिर्देश (प्रोटोकॉल) की समीक्षा की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Travelers from Brazil, South Africa will be able to exit the airports only after the Kovid report comes negative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे