आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति ललिता कन्नेगंती का तेलंगाना उच्च न्यायालय में स्थानांतरण

By भाषा | Updated: October 21, 2021 15:28 IST2021-10-21T15:28:33+5:302021-10-21T15:28:33+5:30

Transfer of Andhra Pradesh High Court Judge Justice Lalita Kanneganti to Telangana High Court | आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति ललिता कन्नेगंती का तेलंगाना उच्च न्यायालय में स्थानांतरण

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति ललिता कन्नेगंती का तेलंगाना उच्च न्यायालय में स्थानांतरण

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति ललिता कन्नेगंती का स्थानांतरण तेलंगाना उच्च न्यायालय में करने का सुझाव दिया है।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता में 16 सितंबर 2001 को हुई कॉलेजियम की एक बैठक में यह फैसला लिया गया और बृहस्पतिवार को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर इसे डाला गया।

निर्णय में कहा गया, “उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 16 सितंबर 2021 को हुई बैठक में, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती न्यायमूर्ति ललिता कन्नेगन्ती का स्थानांतरण तेलंगाना उच्च न्यायालय में करने का सुझाव दिया है।”

न्यायमूर्ति ललिता कन्नेगंती गुंटूर जिले से आती हैं और उन्होंने 28 दिसंबर 1994 को वकील के रूप में पंजीकरण करवाया था। उन्होंने दो मई 2020 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया था।

प्रधान न्यायाधीश रमण के अलावा न्यायमूर्ति यु यु ललित और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर उस तीन सदस्यीय कॉलेजियम के सदस्य हैं जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के स्थानांतरण पर निर्णय लेता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Transfer of Andhra Pradesh High Court Judge Justice Lalita Kanneganti to Telangana High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे