महाराष्ट्र के जलगांव में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: July 16, 2021 20:02 IST2021-07-16T20:02:32+5:302021-07-16T20:02:32+5:30

Training plane crashes in Maharashtra's Jalgaon, one dead | महाराष्ट्र के जलगांव में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

मुंबई/नयी दिल्ली, 16 जुलाई महाराष्ट्र के जलगांव जिले में शुक्रवार शाम एक छोटा प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। इससे पहले एक अन्य अधिकारी ने इसे हेलीकॉप्टर बताया था।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण मुंडे ने अद्यतन जानकारी में कहा कि यह एक प्रशिक्षण विमान था।

उन्होंने बताया कि घटना सतपुड़ा पर्वतीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले के चोपडा क्षेत्र में वारडी गांव में शाम लगभग 4.30 बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों ने विमान में सवार एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा घायल हुआ है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा, ‘‘विमान धुले जिला आधारित एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन से संबंधित था।’’

सिंधिया ने ट्वीट किया कि एक जांच टीम घटनास्थल पर भेजी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से हमने उड़ान प्रशिक्षक को खो दिया और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल है। मृतक के परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल प्रशिक्षु के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Training plane crashes in Maharashtra's Jalgaon, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे