कोंकण मार्ग पर भूस्खलन से ट्रेन सेवा प्रभावित
By भाषा | Updated: July 16, 2021 14:36 IST2021-07-16T14:36:43+5:302021-07-16T14:36:43+5:30

कोंकण मार्ग पर भूस्खलन से ट्रेन सेवा प्रभावित
मंगलुरु (कर्नाटक), 16 जुलाई मंगलुरु से ठोकुर के बीच कुलशेखर-पडिल रेलवे लाइन मार्ग पर एक सुरंग के पास शुक्रवार को जबरदस्त भूस्खलन हुआ। रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन से मलबा हटाए जाने तक कोंकण मार्ग की सभी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। मंगलुरु-ठोकुर खंड दक्षिण रेलवे-कोंकण रेलवे के अंतर्गत पड़ता है और यह ठोकुर से शुरू होता है।
रेलवे ने पटरी के पास भूस्खलन रोकने के लिए एक दीवार का निर्माण किया है, लेकिन भूस्खलन इतना जबरदस्त था कि मलबा रेलवे लाइन पर जमा हो गया। रेलवे के कर्मचारियों ने रेलवे लाइन साफ करने का काम शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।