Train Accident: महाराष्ट्र में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, 50 से ज्यादा घायल

By आजाद खान | Updated: August 17, 2022 11:29 IST2022-08-17T09:20:19+5:302022-08-17T11:29:20+5:30

बताया जा रहा है कि सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी पैसेंजर ट्रेन एक ट्रैक पर आगे बढ़ रही थी इस दौरान उसी ट्रैक पर एक और मालगाड़ी भी आ गई। ऐसे में दोनों के बीच में जबरदस्त टक्कर हुई जिस कारण 53 लोग घायल हो गए है।

Train Accident Heavy collision between goods train and passenger train in Maharashtra gondia more than 50 injured | Train Accident: महाराष्ट्र में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, 50 से ज्यादा घायल

Train Accident: महाराष्ट्र में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, 50 से ज्यादा घायल

Highlightsमहाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में 53 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।

Maharashtra Train Accident:महाराष्ट्र के गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी भिड़ंत से 50 लोगों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक किसी के मरने की खबर सामने नहीं आई है, केवल घायलों की ही जानकारी मिल पाई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कल रात ढाई बजे हुआ है। 

वहीं इस हादसे के पीछे का कारण सिग्नल न मिलना बताया जा रहा है। इस घटना में तीन बोगियां भी पटरी से उतर गई है। बचाव दल मौके पर पहुंच गई है और घायलों को निकालने की कोशिश की जा रही है। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि एक ही ट्रैक पर दो रेलगाड़ियों के आ जाने से यह घटना घटी है। यह हादसा तब हुआ जब बिलासपुर-भगत की कोठी पैसेंजर ट्रेन को सिग्नल मिला था और वह आगे बढ़ रहा था, इसी दौरान उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी भी आ गई। 

दोनों रेलगाड़ियों के एक ही ट्रैक पर आ जाने से यह टक्कर हुई है। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव कार्र जारी है। इस हादसे में अब तक 53 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इन घायलों में 13 लोग ऐसे है जिन्हें मामूली चोंट आई है। 

एसईसीआर के अधिकारी ने क्या कहा

इस घटना पर बोलते हुए एसईसीआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ‘भगत की कोठी एसएफ एक्सप्रेस’ (20843) का चालक ट्रेन को नियंत्रित नहीं कर सका, जिसके कारण ट्रेन ने अपने आगे खड़ी एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘टक्कर लगने के कारण एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए, घटना में कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। केवल कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एक यात्री को बेचैनी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ 

वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। तत्काल मरम्मत का काम शुरू किया गया, जिसके बाद एक्सप्रेस ट्रेन आगे की यात्रा पर रवाना हो गई। 

भाषा इन्पुट के साथ
 

Web Title: Train Accident Heavy collision between goods train and passenger train in Maharashtra gondia more than 50 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे