आधार नंबर देकर ट्राई प्रमुख ने किया था चैलेंज, अब UIDAI दी नसीहत, कहा-आधार नंबर सार्वजनिक न करें लोग
By स्वाति सिंह | Updated: July 31, 2018 22:46 IST2018-07-31T22:46:55+5:302018-07-31T22:46:55+5:30
यूआईडीएआई ने अपने बयान में लिखा कि वह सोशल मीडिया पर अपना आधार नंबर शेयर ना करें।

आधार नंबर देकर ट्राई प्रमुख ने किया था चैलेंज, अब UIDAI दी नसीहत, कहा-आधार नंबर सार्वजनिक न करें लोग
नई दिल्ली, 31 जुलाई: भारतीय दूरसंचार नियामाक प्राधिकरण (ट्राई) प्रमुख आरएस शर्मा ने ट्विटर पर आधार नंबर सार्वजनिक करने और उसके बाद हैकरों को चुनौती दी थी। इसके बाद मंगलवार को यूआईडीएआई ने अपने अधिकारिक ट्विट्टर हैंडल पर लोगों को नसीहत दी है। यूआईडीएआई ने अपने बयान में लिखा कि वह सोशल मीडिया पर अपना आधार नंबर शेयर ना करें।
#PressStatement
— Aadhaar (@UIDAI) July 31, 2018
People are advised to refrain from publicly putting their Aadhaar numbers on internet and social media and posing challenges to others. 1/n
This advisory has come with reference to some news items appearing on social media reporting few people publicly posting their Aadhaar numbers on internet and social media and posing challenges to others. 2/n
— Aadhaar (@UIDAI) July 31, 2018
बता दें कि भारतीय दूरसंचार नियामाक प्राधिकरण (ट्राई) प्रमुख आरएस शर्मा ने ट्विटर पर एक यूजर को सवाल का जवाब देते हुए 12 अंकों का अपना आधार नंबर शेयर किया था। ट्राई प्रमुख ने चैलेंज करते हुए लिखा था- 'मेरा आधार नंबर 7621 7768 2740 है। अब मैं चुनौती देता हूं कि कोई भी मेरे आंकड़े को लीक करके दिखाए, जिससे मुझे किसी भी किस्म का नुकसान पहुंचाया जा सके।'
My Aadhaar number is 7621 7768 2740
— RS Sharma (@rssharma3) July 28, 2018
Now I give this challenge to you: Show me one concrete example where you can do any harm to me!
उनके चैलेंज देने के कुछ देर बाद ही उनकी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई। फ्रांस के सुरक्षा विशेषज्ञ इलियट एंडरसन ने ट्राई प्रमुख की पर्सनल आंकड़े आधार नंबर के जरिए निकाल लिया और एक के बाद एक कई ट्वीट करके सारी जानाकारी सार्वजनिक दी। इलियट एंडरसन ने इन आंकड़ों में ट्राई प्रमुख का एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ पर्सनल फोन नंबर के अलावा बाकी डिटेल भी निकाले थे। एंडरसन ने जानकारी सार्वजनिक करते हुए लिखा- 'आधार नंबर सार्वजनिक करना कितना खतरनाक है, इसका अंदाज आपको लग गया होगा। यह बेहद असुरक्षित है। इसके जरिए लोग एड्रेस, फोन नंबर और डेट ऑफ बर्थ समेत बहुत कुछ जान सकते है। मैं यहीं रुकता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि अपना आधार नंबर सार्वजनिक करना एक अच्छा विचार नहीं है।'
हालांकि बाद में आरएस शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस में आर्टिकल के द्वारा सफाई पेश की। उन्होंने लिखा 'मैंने अपना आधार नंबरइसलिए जारी किया क्योंकि मैं साबित करना चाहता था कि आधार सिस्टम सुरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आधार नंबर के खुलासे से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। बता दें कि आरएस शर्मा आधार की अनिवार्यता के सपोर्टर हैं। उनका मानना है कि विशिष्ट संख्या किसी की निजता का उल्लंघन नहीं करता है तथा सरकार को इस तरह के डेटाबेस बनाने का अधिकार है।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट