यातायात पुलिस ने 20 ऑटोरिक्शा एम्बुलेंस शुरू की

By भाषा | Published: May 17, 2021 10:25 PM2021-05-17T22:25:40+5:302021-05-17T22:25:40+5:30

Traffic police started 20 autorickshaw ambulances | यातायात पुलिस ने 20 ऑटोरिक्शा एम्बुलेंस शुरू की

यातायात पुलिस ने 20 ऑटोरिक्शा एम्बुलेंस शुरू की

नोएडा, 17 मई कोरोना संक्रमण के दौरान एंबुलेंस चालकों द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल छोड़ने के नाम पर मोटी रकम वसूलने की खबरों को संज्ञान में लेते हुए नोएडा यातायात पुलिस ने आज से 20 ऑटो रिक्शा एंबुलेंस शुरू की है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

यातायात पुलिस उपायुक्त पी गणेश शाहा ने बताया कि ऑटो रिक्शा स्वामी और चालकों को फोर्टिस अस्पताल की सहयता से सोमवार को प्रशिक्षित किया गया और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये ऑटो चालक मरीजों की सहायता करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि ऑटो एंबुलेंस चलने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी।

शाहा ने बताया कि सोमवार को 5 ऑटो एंबुलेंस ड्राइवरों को फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से प्रशिक्षित किए जाने के बाद इन्हें शहर में मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि 15 ऑटो एंबुलेंस ड्राइवर और प्रशिक्षित किए जा रहे हैं तथा शहर में कुल 20 ऑटो एंबुलेंस काम करेंगी।

इस बीच अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत जनपद गौतमबुद्ध नगर में 24 मई तक धारा 144 बढ़ा दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traffic police started 20 autorickshaw ambulances

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे