दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहने से यातायात बाधित

By भाषा | Updated: December 5, 2020 18:03 IST2020-12-05T18:03:24+5:302020-12-05T18:03:24+5:30

Traffic disrupted as farmers' demonstrations on Delhi borders continue for 10th day | दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहने से यातायात बाधित

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहने से यातायात बाधित

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर दिल्ली की हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमाओं पर हजारों किसानों के लगातार 10वें दिन भी प्रदर्शन जारी रखने के कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात बेहद धीमा रहा और जाम जैसी स्थिति बनी रही।

दिल्ली पुलिस ने सिंघू, लामपुर, औचंदी, साफियाबाद, प्याऊ मनियारी और साबोली सीमा बंद होने की जानकारी यात्रियों को ट्विटर के माध्यम से दी। उसने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 दोनों तरफ से बंद था।

पुलिस ने यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग -8, भोपुरा, अप्सरा बॉर्डर और पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जैसे वैकल्पिक मार्ग लेने का सुझाव दिया।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, “मुकरबा और जीटीके मार्ग से यातायात को डायवर्ट किया गया है। बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड, एनएच-44 से बचें।”

पुलिस के मुताबिक टिकरी और झड़ौदा बॉर्डर किसी भी तरह के यातायात के लिये बंद हैं जबकि बदुसराय बॉर्डर सिर्फ कार और दो पहिया जैसे हल्के वाहनों के लिये खुला है। झटिकारा सीमा सिर्फ दो पहिया वाहनों के लिये खुली है।

यातायात पुलिस ने कहा कि किसी को हालांकि हरियाणा जाना हो तो वे ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी राष्ट्रीय राजर्माग-8, बिसवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेरा बॉर्डर के रास्ते जा सकते हैं।

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “गौतम बुद्ध द्वार के निकट किसानों के प्रदर्शन के कारण नोएडा संपर्क मार्ग पर चिल्ला बॉर्डर नोएडा से दिल्ली आने वाले यातायात के लिये बंद है। लोगों को दिल्ली आने के लिये नोएडा संपर्क मार्ग से बचने डीएनडी का इस्तेमाल करने की सलाह ही गई है।”

प्रदर्शन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर गाजीपुर बॉर्डर के बंद होने के चलते पुलिस ने गाजियाबाद से आने वाले यात्रियों को अप्सरा या भोपुरा बॉर्डर या दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट एक्सप्रेस-वे के इस्तेमाल की सलाह दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traffic disrupted as farmers' demonstrations on Delhi borders continue for 10th day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे