खड्ड में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली : तीन लोगों की मौत, 12 घायल

By भाषा | Updated: April 12, 2021 19:14 IST2021-04-12T19:14:41+5:302021-04-12T19:14:41+5:30

Tractor-trolley falls in ravine: three dead, 12 injured | खड्ड में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली : तीन लोगों की मौत, 12 घायल

खड्ड में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली : तीन लोगों की मौत, 12 घायल

बदायूं, 12 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कादरचौक क्षेत्र में सोमवार को अंतिम संस्कार कर वापस लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने से आ रही एक अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर खड्ड में गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि कादरचौक थाना क्षेत्र के मनवा नगला गांव के रहने वाले कुछ ग्रामीण एक व्यक्ति की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने कादराबाद स्थित गंगा किनारे लेकर गए थे।

उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार से लौटते समय अपराह्न करीब चार बजे गंगपुर खाम के निकट ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से आ रही एक अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर सड़क के किनारे खड्ड में जा गिरी।

चौहान ने बताया कि इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर सोमवीर यादव (55), रफी अहमद (50) और सुरेश (45) की मौके पर ही मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tractor-trolley falls in ravine: three dead, 12 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे