ट्रैक्टर परेड हिंसा : अब तक 38 मामले दर्ज, 80 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी
By भाषा | Updated: January 30, 2021 19:44 IST2021-01-30T19:44:57+5:302021-01-30T19:44:57+5:30

ट्रैक्टर परेड हिंसा : अब तक 38 मामले दर्ज, 80 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी
नयी दिल्ली, 30 जनवरी दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 38 मामले दर्ज किए हैं और 84 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई ट्रैक्टर परेड में हिंसा की वजह से दिल्ली में 26 जनवरी के दिन अफरातफरी मच गई थी । अनेक प्रदर्शनकारी लालकिला परिसर में घुस गए थे तथा वहां ध्वज-स्तंभ पर अपना झंडा लगा दिया था जहां प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं।
पुलिस ने शुक्रवार को नौ किसान नेताओं से जांच में शामिल होने को कहा था, लेकिन कोई भी पुलिस के पास नहीं पहुंचा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।