ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर : दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:10 IST2021-12-22T20:10:47+5:302021-12-22T20:10:47+5:30

Tractor hit the car: two youths died | ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर : दो युवकों की मौत

ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर : दो युवकों की मौत

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 22 दिसंबर सुलतानपुर जिले के अखण्डनगर क्षेत्र में बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुलतानपुर के अखंडनगर क्षेत्र में बेलवाई भेलारा के पास गलत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई। उस कार से बिहार के कन्हैया सिंह (35), अजय (23) और संजीव (35) पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर इंदौर जा रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार की थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कन्हैया और अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग कर रहे यूपीडा के कर्मियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे लोंगो को बाहर निकाला गया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यूपीडा के कर्मियों ने घायल संजीव को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tractor hit the car: two youths died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे