वीडियो: ये है बिहार में सुशासन का हाल, नीतीश के मंत्री ने प्रोफेसर की पिटाई करने वालों का किया बचाव

By भारती द्विवेदी | Published: August 23, 2018 04:10 PM2018-08-23T16:10:39+5:302018-08-23T16:10:39+5:30

शोक सभा में उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार ने प्रोफेसर को राष्ट्रविरोधी बताते हुए असहिष्णुता फैलाने का आरोप लगाया।

Tourism minister pramod kumar tries to save people who beat up professor in bihar | वीडियो: ये है बिहार में सुशासन का हाल, नीतीश के मंत्री ने प्रोफेसर की पिटाई करने वालों का किया बचाव

प्रमोद कुमार

नई दिल्ली, 23 अगस्त: बिहार के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के अस्टिेंट प्रोफेसर संजय कुमार से मारपीट को नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने सही बताया है। उन्होंने ने ये बात केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के उपस्थिति में कही है। दरअसल मोतिहारी के नगर भवन में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया था। उस शोक सभा में मोतिहारी के सांसद और केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी मौजूद थे।

शोक सभा में उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार ने प्रोफेसर को राष्ट्रविरोधी बताते हुए असहिष्णुता फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही जिला प्रशासन-विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रोफेसर के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की। शोकसभा खत्म होने के बाद जब पत्रकारों ने मंत्री प्रमोद कुमार से सवाल पूछा तो वो प्रोफेसर को पीटने वाले लड़कों को समर्थन करते दिखें। उन्होंने उस पूरी घटना को तू-तू-मैं-मैं-मैं की घटना बताया, जिसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। मंत्री ने आरोपियों के खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई को भी गलत ठहराया है।

गौरतलब है कि 17 अगस्त को मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय के सोशियोलॉजी के प्रोफेसर संजय कुमार पर कुछ लड़कों ने जानलेवा हमला किया था। उनका हाथ-पैर तोड़ने और आग लगाने की भी कोशिश की गई थी। प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर आलोचनात्मक टिप्पणी की थी। जिससे कुछ लोग नाराज हो गए और उन्हें आवास से घसीटकर बुरी तरह पीटा गया फिलहाल संजय कुमार दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। 

मंत्री ने क्या कहा, वीडियो में देखें:

Web Title: Tourism minister pramod kumar tries to save people who beat up professor in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे