शीर्ष पुलिस अधिकारी ने राजौरी एवं पुंछ में अग्रसक्रिय आतंकवाद निरोधक अभियान पर जोर दिया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 22:40 IST2021-11-16T22:40:48+5:302021-11-16T22:40:48+5:30

Top police officer stresses on proactive anti-terrorist operation in Rajouri and Poonch | शीर्ष पुलिस अधिकारी ने राजौरी एवं पुंछ में अग्रसक्रिय आतंकवाद निरोधक अभियान पर जोर दिया

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने राजौरी एवं पुंछ में अग्रसक्रिय आतंकवाद निरोधक अभियान पर जोर दिया

जम्मू, 16 नवंबर जम्मू कश्मीर के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सीमावर्ती पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तान प्रायोजित तत्वों की अशांति फैलाने की कोशिश को विफल करने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने एवं अग्रसक्रिय आतंकवाद निरोधक अभियानों की जरूरत पर मंगलवार को जोर दिया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह का यह बयान इन दोनों जिलों में आतंकवादियों एवं सुरक्षाबलों के बीच हाल की मुठभेड़ों की पृष्ठभूमि में आया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा पर कड़ी सतर्कता एवं सीमा पुलिस चौकियों को फिर से सक्रिय करने पर भी बल दिया।

पिछले महीने पुंछ के सुरनकोट और मेंढर के जंगलों में आतंकवादियों ने सेना के नौ कर्मियों की हत्या कर दी थी।

प्रवक्ता के अनुसार, एडीजीपी सिंह ने इन दोनों सीमावर्ती जिलों का दौरा किया एवं वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की । उनके साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक (राजौरी-पुंछ) विवेक गुप्ता भी थे।

प्रवक्ता के मुताबिक सिंह ने वरिष्ठ पुलिस एवं सैन्य अधिकारियों, केंद्रीय सशस्त्र बल एवं नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने सीमावर्ती जिलों में वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के बारे में बताया।

सिंह ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान प्रायोजित तत्व सामान्य जनजीवन में खलल डालने के वास्ते शांतिपूर्ण माहौल को नुकसान पहुंचाने की बार-बार कोशिश कर रहे हैं। इन नापाक कोशिशों से सख्ती से निपटना होगा। ’’

उन्होंने इन दोनों जिलों में मौजूद आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और अग्रसक्रिय आतंकवाद निरोधक अभियान चलाने पर बल दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top police officer stresses on proactive anti-terrorist operation in Rajouri and Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे